colormag
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/bbcmedi1/starwebnews.com/wp-includes/functions.php on line 6121स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Disqualified के) को ओवरवेट के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है।Vinesh Phogat ओलंपिक्स 2024 से Overweight के कारण हुईं डिसक्वालीफाई? समझें पूरा नियम
विनेश फोगाट को आज यानी 7 अगस्त को अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल मैच खेलना था, लेकिन इस मैच से पहले ही वह डिसक्वालिफाई हो गई, लेकिन हर कोई इस फैसले से हैरान है कि क्यों विनेश को फाइनल से बाहर कर दिया गया। इस आर्टिकल के जरिए इसके पीछे की वजह और नियम के बारे में जानते है।
किस नियम की वजह से विनेश फोगाट को किया गया डिसक्विलिफाई (Vinesh Phogat Disqualified Why? )
ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ी के वजन को लेकर नियम ये कहता है कि मैच से पहले पहलवानों का वजन किया जाता है। नियमों के अनुसार, जिस दिन बाउट होता है, उसी दिन हर पहलवान का वजन सुबह में होता है। हर कैटेगिरी के लिए टूर्नामेंट में दो दिन तक लड़ाई होती है, इसलिए जो भी पहलवान फाइनल में पहुंचते हैं, उनके दो दिन वजन होता है।
पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय होता है। 30 मिनट में कई बार वजन कर सकते हैं। वजन करने के बाद खिलाड़ियों का मेडकल टेस्ट होता है और ये देखा जाता है कि उनके नाखून भी कटे हुए हैं या नहीं। इस वजन के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है। इसके बाद अगले दिन टेस्ट करवाया जाता और इस दिन वेट इन 15 मिनट तक चलता है।
]]>जॉब डेस्क। गेल में सरकारी जॉब के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में से एक तथा महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न ग्रेड के कुल 391 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा प्रकाशित विज्ञापन (सं.GAIL/Open/Misc/1/2024) के अनुसार केमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, आधिकारिक भाषा, प्रयोगशाला, टेलीकॉम/टेलीमेट्री, फायर, बॉयर ऑपरेशंस, ब और फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स में विभिन्न पदों पर भर्ती (GAIL Non Executive Recruitment 2024) की जानी है।
GAIL Non Executive Recruitment 2024: आवेदन 8 अगस्त से शुरू
गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, gailonline.com पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 8 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 7 सितंबर की शाम 6 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
GAIL Non Executive Recruitment 2024:आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार वांछित पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के साथ-साथ भर्ती अधिसूचना के अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अधिसूचना (GAIL Non Executive Notification 2024) आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जारी की जाएगी।
]]>स्पोर्ट्स डेस्क। Manu Bhaker returns home Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सबसे पहला पदक जिताने वाली महिला शूटर मनु भाकर बुधवार यानी 7 अगस्त की सुबह भारत लौट चुकी है। मनु भाकर का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ।
एयरपोर्ट पर मनु की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आए और उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ।
बता दें कि मनु भाकर ने शूटिंग में भारत के 12 साल के सूखे को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए। सबसे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने दूसरा कांस्य पदक सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने इतिहास भी रचा। वह भारत की पहली महिला शूटर बनीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक अपने नाम किए।
ओलंपिक डबल मेडलिस्ट Manu Bhaker का भव्य स्वागत किया गया
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में डबल मेडल जीतने वाली मनु भाकर का दिल्ली हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय स्टार महिला शूटर पर फूलों से बरसात की गई और उन्हें विजयी माला पहनाईं गई।
बेटी का स्वागत करने के लिए मनु भाकर के माता-पिता भी दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं, मनु के कोच जसपाल राणा का भी ग्रांड वेलकम किया गया।
]]>HIGHLIGHTS:
84 वर्षीय यूनुस ने कहा, हसीना के जाने से देश को दूसरी आजादी मिली
अमेरिका ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर चिंता जताई।
बीएनपी बुधवार को ढाका के नया पल्टन में एक रैली आयोजित करने जा रग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने कहा कि एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के आयोजकों ने नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव रखा है।
बांग्लादेश में मंगलवार रात अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद पर नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की नियुक्ति हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल के 13 सदस्यों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की। आंदोलनकारी छात्रों ने अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद के लिए मुहम्मद यूनुस का नाम प्रस्तावित किया था। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानबांग्लादेश की कमान अब नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के हाथमंत्री बेगम खालिदा जिया भी रिहा हो गईं
HIGHLIGHTS
पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश में मंगलवार रात अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद पर नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की नियुक्ति हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल के 13 सदस्यों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की। इस वार्ता में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल थे। इससे पहले राष्ट्रपति ने देश की संसद (जातीय संसद) को भंग कर दिया जिससे अब नए आम चुनाव के लिए रास्ता साफ हो गया है।
मंगलवार को ही मुख्य विपक्षी नेता व पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया भी रिहा हो गईं। आंदोलनकारी छात्रों ने अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस का नाम प्रस्तावित किया था। छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल में शामिल नाहिद इस्लाम ने बताया था कि मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर छात्रों में सहमति बनी है।
यूनुस जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार
बांग्लादेश को बचाने के लिए 84 वर्षीय यूनुस जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। दो अन्य समन्वयकों-आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार के साथ नाहिद ने बताया कि सेना और सभी दलों से साफ कह दिया गया था कि यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के अतिरिक्त अन्य कोई सरकार छात्रों को स्वीकार्य नहीं है। देश में न हम सैन्य सरकार चाहते हैं और न ही फासिस्ट सरकार।
यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया
नवनियुक्त प्रधानमंत्री यूनुस ने हसीना सरकार को हटाए जाने का स्वागत किया है। कहा है कि यह बांग्लादेश के लिए दूसरी आजादी की तरह है। ग्रामीण बैंक के जरिये गरीबी दूर करने के प्रयास के लिए यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। 2009 में शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद यूनुस के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज किए गए थे।
इनमें से श्रम कानून का उल्लंघन करने के एक मामले में उन्हें छह महीने के कारावास की सजा भी हुई थी। एक अन्य घटनाक्रम में देश छोड़कर जा रहे बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री डा. हसन महमूद और एक अन्य पूर्व मंत्री जुनैद अहमद पलक को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
हजारों छात्रों को रिहाई के लिए जमानत मिली
जुलाई और अगस्त में छात्र आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए हजारों युवाओं को मंगलवार को जमानत दी गई। जुलाई में हुए आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान ¨हसा में लिप्त करीब 11 हजार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। कई हजार लोग अगस्त में गिरफ्तार हुए थे। राजधानी ढाका में कुछ कार्यालय मंगलवार को खुले और उनमें अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे। कई इलाकों में दुकानें खुलीं और वाहनों का आवागमन भी देखा गया लेकिन जले हुए वाहन और ¨हसा के निशान भी जहां-तहां दिखाई दे रहे हैं।
]]>HIGHLIGHTS :
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
डिजिटल डेस्क। मुख्यमंत्री आवास के पास मंगलवार सुबह एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, वह जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंची थी।
अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा-
भाजपा सरकार से जनता की नाउम्मीदगी का एक और दिल दहला देनेवाला हादसा तब हुआ, जब लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के ‘जनता दरबार’ में पहुंची पीड़ित महिला ने नासुनवाई से हताश होतर, अपने दुधमुंहे बच्चे को किनारे बैठाकर आत्मदाह किया।’
सपा मुखिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा-
‘भाजपा के लिए जनता, सिर्फ मतदाता है। भाजपा के लिए चुनाव खत्म मतलब जनता से सरोकार खत्म।’
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंची थी। उसके पास से मिले लाल रंग के एक बैग बरामद किया। उसमें मुख्यमंत्री के नाम का पत्र मिला। उसमें लिखा था कि ससुराल वालों ने जो पैसा और मंगलसूत्र लूटा है। पुलिस उसको वापस नहीं दिला रही है।
महिला ने लिखा है कि उपमुख्यमंत्री ने भी पति को तलाश करने की बात कही थी। उस वक्त भी पुलिस ने झूठ बोल दिया कि देशराज नहीं मिला। आरोप है कि पुरवा थाने में तैनात दारोगा राजेश यादव ने उसे अपने आवास पर छिपाकर रखा है। महिला का दावा है कि उसने खुद पति को दारोगा के आवास पर देखा है।
वहीं डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि विक्रमादित्य मार्ग के पास की घटना है। पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।
]]>HIGHLIGHTS:
एंटरटेनमेंट डेस्क । अजय देवगन की 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरकार’ अपने सीक्वल को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फिल्म के पार्ट 2 का खुलासा किया गया। वहीं, अजय देवगन ने इसकी शूटिंग का वीडियो शेयर ये कन्फर्म किया कि फिल्म बन रही है। इस बीच खबर थी कि संजय दत्त फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और अब उन्हें लेकर दूसरी खबर सामने आई है।
संजय दत्त के फिल्म से बाहर होने की आई थी खबर
ऐसी चर्चा थी कि फिल्म की शूटिंग यूके में होनी है और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पास यूके का वीजा नहीं है। वह कई सालों से इसके लिए ट्राई कर रहे हैं, लेकिन उनकी वीजा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जा रही है। 1993 में मुंबई में बन ब्लास्ट हुआ था, जिसमें संजय दत्त को आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में दोषी पाया गया था। एक्टर को पांच साल की जेल हुई थी। ये पता लगने के बाद अजय देवगन की टीम ने उन्हें बाहर कर दिया। वहीं, अब इस पर कुछ और अपडेट सामने आया है।
रवि किशन निभाएंगे ये मुख्य किरदार
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त फिल्म का हिस्सा होंगे। लेकिन यूके वीजा न होने के कारण वह अपने पार्ट की शूटिंग इंडिया में ही करेंगे। उनका कैरेक्टर ही ऐसा है कि उसकी मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस जरूरी है। हालांकि, वह उस में नहीं होंगे, जो उन्होंने पहले निभाया था। संजय दत्त का रोल अब रवि किशन प्ले करेंगे।
संजय दत्त के लपास होगा यह किरदार
रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त फिल्म में दूसरा अहम किरदार निभाएंगे। यह क्या होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। वहीं, लीड एक्ट्रेस की बात करें, तो इस सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर से रिप्लेस किया गया है।
]]>एजुकेशन डेस्क । राजस्थान में सरकारी नौकराजस्थान री के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण और स्नातकों के लिए काम की खबर। राजस्थान राज्य सरकार के तमाम विभागों में 12वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए एकल प्रारंभिक चरण के तौर पर आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) 2024 की अधिसूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आज यानी मंगलवार, 6 अगस्त को जारी की जा सकती है। दोनों स्तरों की अधिसूचना (RSMSSB CET 2024 Notification) यदि सोमवार को जारी नहीं हो पाने से इसे अब मंगलवार को जारी किया जाएगा।
राजस्थान CET 2024 को लेकर जानकारी RSMSSB के सचिव डॉ. भाग चन्द बधाल (RAS) ने हाल ही में साझा की थी। बोर्ड सचिव ने शनिवार, 3 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से बताया कि ‘अब CET की विज्ञप्ति 5 या 6 अगस्त 2024 को निकालने का प्रयास है।’
RSMSSB CET 2024 Negative Marking: इस बार निगेटिव मार्किंग की संभावना
इसके अतिरिक्त RSMSSB सचिव ने इस बार की समान पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखे जाने को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवारों द्वारा CET में निगेटिव मार्किंग रखे जाने की सिफारिश कर रहे हैं। बोर्ड भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखे जाने के पक्ष में है। हालांकि, अंतिम निर्णय के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा अधिसूचना (RSMSSB CET 2024 Notification) का इंतजार करना होगा।
RSMSSB CET 2024 Cut Off: क्वालिफाईंग मार्क्स 40 फीसदी
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि RSMSSB ने समान पात्रता परीक्षा (CET) में सफल घोषित किए जाने के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 40 फीसदी कर दी है। इस बार में अधिसूचना कार्मिक विभाग की तरफ से 3 अगस्त को ही जारी की जा चुकी है। हालांकि, राजस्थान की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को 5 फीसदी छूट दी गई है। ऐसे में इन उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाईंग मार्क्स 35 फीसदी रहेगा।