colormag
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/bbcmedi1/starwebnews.com/wp-includes/functions.php on line 6121जॉब डेस्क। गेल में सरकारी जॉब के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में से एक तथा महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न ग्रेड के कुल 391 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा प्रकाशित विज्ञापन (सं.GAIL/Open/Misc/1/2024) के अनुसार केमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, आधिकारिक भाषा, प्रयोगशाला, टेलीकॉम/टेलीमेट्री, फायर, बॉयर ऑपरेशंस, ब और फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स में विभिन्न पदों पर भर्ती (GAIL Non Executive Recruitment 2024) की जानी है।
GAIL Non Executive Recruitment 2024: आवेदन 8 अगस्त से शुरू
गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, gailonline.com पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 8 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 7 सितंबर की शाम 6 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
GAIL Non Executive Recruitment 2024:आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार वांछित पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के साथ-साथ भर्ती अधिसूचना के अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अधिसूचना (GAIL Non Executive Notification 2024) आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जारी की जाएगी।
]]>एजुकेशन डेस्क । राजस्थान में सरकारी नौकराजस्थान री के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण और स्नातकों के लिए काम की खबर। राजस्थान राज्य सरकार के तमाम विभागों में 12वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए एकल प्रारंभिक चरण के तौर पर आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) 2024 की अधिसूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आज यानी मंगलवार, 6 अगस्त को जारी की जा सकती है। दोनों स्तरों की अधिसूचना (RSMSSB CET 2024 Notification) यदि सोमवार को जारी नहीं हो पाने से इसे अब मंगलवार को जारी किया जाएगा।
राजस्थान CET 2024 को लेकर जानकारी RSMSSB के सचिव डॉ. भाग चन्द बधाल (RAS) ने हाल ही में साझा की थी। बोर्ड सचिव ने शनिवार, 3 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से बताया कि ‘अब CET की विज्ञप्ति 5 या 6 अगस्त 2024 को निकालने का प्रयास है।’
RSMSSB CET 2024 Negative Marking: इस बार निगेटिव मार्किंग की संभावना
इसके अतिरिक्त RSMSSB सचिव ने इस बार की समान पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखे जाने को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवारों द्वारा CET में निगेटिव मार्किंग रखे जाने की सिफारिश कर रहे हैं। बोर्ड भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखे जाने के पक्ष में है। हालांकि, अंतिम निर्णय के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा अधिसूचना (RSMSSB CET 2024 Notification) का इंतजार करना होगा।
RSMSSB CET 2024 Cut Off: क्वालिफाईंग मार्क्स 40 फीसदी
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि RSMSSB ने समान पात्रता परीक्षा (CET) में सफल घोषित किए जाने के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 40 फीसदी कर दी है। इस बार में अधिसूचना कार्मिक विभाग की तरफ से 3 अगस्त को ही जारी की जा चुकी है। हालांकि, राजस्थान की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को 5 फीसदी छूट दी गई है। ऐसे में इन उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाईंग मार्क्स 35 फीसदी रहेगा।