Vinesh Phogat ओलंपिक्स 2024 से Overweight के कारण हुईं डिसक्वालीफाई? समझें पूरा नियम
विनेश फोगाट ने मंगलवार को 50 किग्रा कैटेगिरी के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। वह इस स्पर्धा में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं। आज विनेश को अपना फाइनल मैच खेलना था लेकिन इससे पहले 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से वह डिसक्विलिफाई हो गई हैं। ऐसे में जानते हैं इस नियम के बारे में जिसकी वजह से अब विनेश फाइनल नहीं खेल सकेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Disqualified के) को ओवरवेट के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है।Vinesh Phogat ओलंपिक्स 2024 से Overweight के कारण हुईं डिसक्वालीफाई? समझें पूरा नियम
विनेश फोगाट को आज यानी 7 अगस्त को अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल मैच खेलना था, लेकिन इस मैच से पहले ही वह डिसक्वालिफाई हो गई, लेकिन हर कोई इस फैसले से हैरान है कि क्यों विनेश को फाइनल से बाहर कर दिया गया। इस आर्टिकल के जरिए इसके पीछे की वजह और नियम के बारे में जानते है।
किस नियम की वजह से विनेश फोगाट को किया गया डिसक्विलिफाई (Vinesh Phogat Disqualified Why? )
ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ी के वजन को लेकर नियम ये कहता है कि मैच से पहले पहलवानों का वजन किया जाता है। नियमों के अनुसार, जिस दिन बाउट होता है, उसी दिन हर पहलवान का वजन सुबह में होता है। हर कैटेगिरी के लिए टूर्नामेंट में दो दिन तक लड़ाई होती है, इसलिए जो भी पहलवान फाइनल में पहुंचते हैं, उनके दो दिन वजन होता है।
पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय होता है। 30 मिनट में कई बार वजन कर सकते हैं। वजन करने के बाद खिलाड़ियों का मेडकल टेस्ट होता है और ये देखा जाता है कि उनके नाखून भी कटे हुए हैं या नहीं। इस वजन के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है। इसके बाद अगले दिन टेस्ट करवाया जाता और इस दिन वेट इन 15 मिनट तक चलता है।