मनोरंजन

सन ऑफ सरदार 2′ से Sanjay Dutt की नहीं हुई छुट्टी, रवि किशन निभाएंगे मुख्य किरदार

अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुईं है। पहले ‘शैतान फिर मैदान’ और अब ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर वह चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में एक्टर ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू होने का वीडियो शेयर किया। इस बीच संजय दत्त की कास्टिंग को लेकर एक खबर सामने आ रही थी जिस पर अब एक अपडेट सामने आया है।

HIGHLIGHTS:

  1. ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू
  2. अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो
  3. संजय दत्त नहीं हुए फिल्म से रिप्लेस

एंटरटेनमेंट डेस्क । अजय देवगन की 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरकार’ अपने सीक्वल को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फिल्म के पार्ट 2 का खुलासा किया गया। वहीं, अजय देवगन ने इसकी शूटिंग का वीडियो शेयर ये कन्फर्म किया कि फिल्म बन रही है। इस बीच खबर थी कि संजय दत्त फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और अब उन्हें लेकर दूसरी खबर सामने आई है।

संजय दत्त के फिल्म से बाहर होने की आई थी खबर

ऐसी चर्चा थी कि फिल्म की शूटिंग यूके में होनी है और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पास यूके का वीजा नहीं है। वह कई सालों से इसके लिए ट्राई कर रहे हैं, लेकिन उनकी वीजा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जा रही है। 1993 में मुंबई में बन ब्लास्ट हुआ था, जिसमें संजय दत्त को आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में दोषी पाया गया था। एक्टर को पांच साल की जेल हुई थी। ये पता लगने के बाद अजय देवगन की टीम ने उन्हें बाहर कर दिया। वहीं, अब इस पर कुछ और अपडेट सामने आया है।

रवि किशन निभाएंगे ये मुख्य किरदार

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त फिल्म का हिस्सा होंगे। लेकिन यूके वीजा न होने के कारण वह अपने पार्ट की शूटिंग इंडिया में ही करेंगे। उनका कैरेक्टर ही ऐसा है कि उसकी मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस जरूरी है। हालांकि, वह उस में नहीं होंगे, जो उन्होंने पहले निभाया था। संजय दत्त का रोल अब रवि किशन प्ले करेंगे।

संजय दत्त के लपास होगा यह किरदार

रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त फिल्म में दूसरा अहम किरदार निभाएंगे। यह क्या होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। वहीं, लीड एक्ट्रेस की बात करें, तो इस सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर से रिप्लेस किया गया है।

Star Web News

स्टार वेब न्यूज भारत का सर्वश्रेष्ठ हिन्दी न्यूज वेब पोर्टल है। स्टार वेब न्यूज राजनीति मनोरंजन बॉलीवुड व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। स्टार वेब न्यूज की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *